विज्ञान प्रदर्शनी व पुरस्कार वितरण समारोह
तसवीर 14 बागो 1 में : विज्ञान प्रदर्शनी मेला में फीता काटते अटका पश्चिमी मुखिया शांति देवी व सेंटर के संस्थापक संतोष कुमार पांडेय अन्य 2 व 3 में : प्रदर्शनी में शामिल छात्राएं बगोदर. बाल दिवस के अवसर पर अटका पड़ाव मैदान में मॉडर्न कोचिंग सेंटर अटका ने शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी तथा वार्षिक […]
तसवीर 14 बागो 1 में : विज्ञान प्रदर्शनी मेला में फीता काटते अटका पश्चिमी मुखिया शांति देवी व सेंटर के संस्थापक संतोष कुमार पांडेय अन्य 2 व 3 में : प्रदर्शनी में शामिल छात्राएं बगोदर. बाल दिवस के अवसर पर अटका पड़ाव मैदान में मॉडर्न कोचिंग सेंटर अटका ने शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी तथा वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया़ इस कार्यक्रम में कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य स्कूल के छात्र-छात्रा भी अपने प्रदर्श (मॉडल) का प्रदर्शन किया़ मुख्य अतिथि के अलावे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व बुद्धिजवियों ने प्रदर्शनी की सराहना की.बच्चों ने सीमित संसाधन के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया़ प्रदर्शनी के उत्कृष्ट मॉडल के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया़ कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक संतोष कुमार पांडेय, शिक्षक राजदीप कुमार, उमा शंकर, दीपू मंडल, रामजी मंडल, संतोष कुमार के अलावे कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे़