छात्रों ने किया पारसनाथ पर्वत का दौरा

मधुबन. मधुबन के विजय भक्ति प्रेम सुरी श्वेतांबर जैन उच्च विद्यालय के नवम वर्ग के छात्रों ने शुक्रवार को पारसनाथ पर्वत का दौरा किया. छात्रों के जत्था की अगुआई प्रधानाध्यापक रामपद पंडित ने की. कहा कि सामाजिक विज्ञान में परियोजना कार्य के लिए बच्चों के इस दौरे का आयोजन किया गया है. मौके पर लखीकांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 8:03 PM

मधुबन. मधुबन के विजय भक्ति प्रेम सुरी श्वेतांबर जैन उच्च विद्यालय के नवम वर्ग के छात्रों ने शुक्रवार को पारसनाथ पर्वत का दौरा किया. छात्रों के जत्था की अगुआई प्रधानाध्यापक रामपद पंडित ने की. कहा कि सामाजिक विज्ञान में परियोजना कार्य के लिए बच्चों के इस दौरे का आयोजन किया गया है. मौके पर लखीकांत मंडल व प्रवीण यादव भी मौजूद थे.