विधायक ने किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन

चित्र परिचय: 23- उद्घाटन समारोह को संबोधित करते विधायक बेंगाबाद. गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने शुक्रवार को छोटकी खरगडीहा मुख्य बाजार में कांग्रेस के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण भी किया. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 8:03 PM

चित्र परिचय: 23- उद्घाटन समारोह को संबोधित करते विधायक बेंगाबाद. गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने शुक्रवार को छोटकी खरगडीहा मुख्य बाजार में कांग्रेस के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण भी किया. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में एक मिसाल कायम की है. आज के युवकों को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. बोकारो थर्मल पावर व स्टील प्लांट, चंद्रपुरा थर्मल पावर उन्हीं की देन है. इसके बाद विधायक ने प्रखंड के बर्मनबहियार, हथबोर, बरगढ़ा, रनियाटांड़, गोलगो, कोलहरिया, घाघरा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर इनामुल हक, मो फकरूद्दीन, मो. नेशाब, मुस्तकीम, तबारक, मुमताज, जावेद, गुलजार, अशरफ, इदरीश, अबु अंसारी, छोटे मियां, शमसुद्दीन, सकुर अंसारी, मुखिया कासिम अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version