विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी छात्रों की प्रतिभा
चित्र परिचय-18. विज्ञान प्रदर्शनी में उपस्थित बीइइओ व अन्यगांडेय. शुक्रवार को गांडेय प्लस टू उवि गांडेय में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रघुनाथ रजक के नेतृत्व में आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी में उवि गांडेय, उत्क्रमित उवि फुलची, चरघरा, ताराटांड़, प्रतापपुर विद्यालय के छात्र […]
चित्र परिचय-18. विज्ञान प्रदर्शनी में उपस्थित बीइइओ व अन्यगांडेय. शुक्रवार को गांडेय प्लस टू उवि गांडेय में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रघुनाथ रजक के नेतृत्व में आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी में उवि गांडेय, उत्क्रमित उवि फुलची, चरघरा, ताराटांड़, प्रतापपुर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस क्रम में छात्र छात्राओं ने विद्युत ऊर्जा, कृषि, पर्यावरण,स्वच्छता एवं सफाई, संचार, जल संरक्षण, भूमि, खनिज संरक्षण आदि विषयों पर मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में पेश किया. विज्ञान प्रदर्शनी में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि बीडीओ कपिल कुमार ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार रजक, प्रकाश राम, शिक्षक सुरेंद्र सिंह, केदार राय, हरे मुरारी पांडेय, संकुल अध्यक्ष प्रदीप राय, बीआरसी के लेखापाल सुशील हेंब्रम, सीआरपी आशिष सिन्हा समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व अन्य मौजूद थे.