बदलाव के लिए गोलबंद हो रही जनता : राजकुमार
चित्र परिचय: 32- पत्रकारों से बातचीत करते माले प्रत्याशी राजकुमार यादव राजधनवार. भाजपा, कांग्रेस, झामुमो सबों को देख व परख चुकी धनवार विस क्षेत्र की जनता इस बार बदलाव के लिए माले के पक्ष में गोलबंद हो रही है. यहां के रहनुमाओं ने अब तक जनता को धोखा देने का काम किया है. भाकपा माले […]
चित्र परिचय: 32- पत्रकारों से बातचीत करते माले प्रत्याशी राजकुमार यादव राजधनवार. भाजपा, कांग्रेस, झामुमो सबों को देख व परख चुकी धनवार विस क्षेत्र की जनता इस बार बदलाव के लिए माले के पक्ष में गोलबंद हो रही है. यहां के रहनुमाओं ने अब तक जनता को धोखा देने का काम किया है. भाकपा माले जनता के बीच रह कर लगातार जन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कर रही है. यह बातें भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव ने शुक्रवार को पार्टी के चुनावी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने बताया कि जरीसिंगा में झाविमो पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर राम की अगुआई में दर्जनों लोग माले में शामिल हुए. नागेश्वर राम ने कहा कि झाविमो में कमीशनखोर व भ्रष्टाचारियों को संरक्षण मिलता है. वहां मुट्ठीभर लोग स्वार्थ की राजनीति करते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामेश्वर चौधरी, शक्ति पासवान, प्रभु यादव, रंजीत मोदी, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार साव आदि मौजूद थे.