मासस का जनसंपर्क अभियान जारी
गिरिडीह. विस चुनाव को लेकर मार्क्सवादी समन्वय समिति जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को गिरिडीह विस क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान पीरटांड़ में बैठक को संबोधित जिला सचिव मनोहर ठाकुर ने कहा कि यहां की सरकार देश में फिर से गुलामी की स्थिति पैदा कर रही है. इसका असर पूरे […]
गिरिडीह. विस चुनाव को लेकर मार्क्सवादी समन्वय समिति जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को गिरिडीह विस क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान पीरटांड़ में बैठक को संबोधित जिला सचिव मनोहर ठाकुर ने कहा कि यहां की सरकार देश में फिर से गुलामी की स्थिति पैदा कर रही है. इसका असर पूरे देश के साथ झारखंड की जनता भी देख-समझ रही है. मनोज यादव ने कहा कि बड़े-बड़े कल-कारखानों में मजदूरों से बारह से चौदह घंटा काम लिया जाता है. सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति चौपट है. शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है. गरीब, किसान व मजदूर वर्ग के लोग अर्थाभाव में अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं. जिला उपाध्यक्ष रोहन दास ने झारखंड में व्याप्त लूट-खसोट की संस्कृति पर चिंता प्रकट की. मौके पर मणीला दास, मनोज यादव, दिलीप तिवारी, तिलक धारी महतो, निरंजन सिंह, कार्तिक महतो, भुनेश्वर महतो, हीरामन दास आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व मासस नेताओं ने डुमरिया, विशनपुर, पालगंज, चिलगा, कोड़वाटांड़ नावाडीह, कुम्हरलालो, कठवारा आदि इलाकों का भ्रमण किया.