झाविमो कार्यकर्ताओं ने की बैठक
राजधनवार. झाविमो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को धनवार पार्टी कार्यालय में बैठक की. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पवन साव व संचालन प्रखंड महामंत्री जिबरैल अंसारी ने किया. बतौर मुख्य केंद्रीय सदस्य नंदलाल साहू ने धनवार की जनता के मान-सम्मान और क्षेत्र के समुचित विकास के लिए झाविमो सुप्रीमो की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने […]
राजधनवार. झाविमो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को धनवार पार्टी कार्यालय में बैठक की. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पवन साव व संचालन प्रखंड महामंत्री जिबरैल अंसारी ने किया. बतौर मुख्य केंद्रीय सदस्य नंदलाल साहू ने धनवार की जनता के मान-सम्मान और क्षेत्र के समुचित विकास के लिए झाविमो सुप्रीमो की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की बात कही. बिंदेश्वरी पांडेय ने भी लोगों को संयम व कर्मठता का परिचय देने को कहा. झाविस नेता अर्जुन राय ने मौके पर झाविमो में शामिल होने की घोषणा की. बैठक को यूसुफ आजाद, दिलीप पासवान, छोटू सिंह यादव, संजय वर्मा, अजीत रजक, शारदा देवी, रामदेव सिंह, आफताब अंसारी, तपेंद्र मोदी, मुशर्रफ हुसैन, छत्रधारी वर्मा, कपींद्र यादव, अयूब अंसारी, उदय लाल साव, विजय कसेरा, मुखलाल यादव, सुल्तान अली, लखन राम आदि ने भी संबोधित किया.
