पदाधिकारियों को मिले मॉनिटरिंग के गुर
चित्र परिचय: 41-बैठक करते निकलते पदाधिकारीगण राजधनवार. धनवार विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी के तहत शनिवार को प्रखंड मनरेगा सभागार में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा, पुलिस कप्तान क्रांति कुमार, प्रेक्षक (व्यय) उमाशंकर गोड़, एसडीएम खोरीमहुआ रविशंकर विद्यार्थी, सीओ सह एआरओ अनिल कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश कुमार वर्मा, धनवार […]
चित्र परिचय: 41-बैठक करते निकलते पदाधिकारीगण राजधनवार. धनवार विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी के तहत शनिवार को प्रखंड मनरेगा सभागार में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा, पुलिस कप्तान क्रांति कुमार, प्रेक्षक (व्यय) उमाशंकर गोड़, एसडीएम खोरीमहुआ रविशंकर विद्यार्थी, सीओ सह एआरओ अनिल कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश कुमार वर्मा, धनवार थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. इस दौरान प्रेक्षक व्यय व जिला पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों के व्यय मॉनीटरिंग करने की जानकारियां दी. बाद में पदाधिकारियों ने पुनीत राय स्टेडियम जहां कई कोषांग बनाये जाने हैं, वहां का दौरा किया.