10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे विकास कार्य से जनता संतुष्ट: निजामुद्दीन

चित्र परिचय: 42- पत्रकारों से बातचीत करते निवर्तमान विधायक निजामुद्दीन अंसारी राजधनवार. निवर्तमान विधायक झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी ने शनिवार को धनवार प्रखंड के दर्जनाधिक गांवों में चुनावी दौरा किया. दौरा के उपरांत धनवार झाविस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में हुए विकास तथा महज 14 माह में […]

चित्र परिचय: 42- पत्रकारों से बातचीत करते निवर्तमान विधायक निजामुद्दीन अंसारी राजधनवार. निवर्तमान विधायक झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी ने शनिवार को धनवार प्रखंड के दर्जनाधिक गांवों में चुनावी दौरा किया. दौरा के उपरांत धनवार झाविस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में हुए विकास तथा महज 14 माह में हेमंत सरकार की उपलब्धियों से जनता संतुष्ट है और शेष रह गये कार्यों को पूरा करने के लिए मौका देने का मन बना चुकी है. कहा कि मौका मिला तो अनुमंडल जिला बनेगा और यहां सदर अस्पताल सहित जिला की सारी सुविधा उपलब्ध कराऊंगा. जिला बनने से क्षेत्र का अधिक विकास होगा. एक सवाल के जवाब में श्री अंसारी ने कहा कि बाबूलाल जी मुख्यमंत्री और तीन-तीन बार सांसद बनकर जब क्षेत्र के लिए कुछ नहीं कर पाये तो विधायक बनकर क्या कर सकेंगे. शनिवार को उनका दौरा मोदीडीह, बरोटांड़, लपसियाटांड़, भेलवापहरी, लकठाही, हरखी, धनवार, बरजो, बनगड़गी, दुल्हो, कोंडराटांड़, जबदिया, महथासार, अंबाटांड़ आदि गांवों में हुआ. टीम में प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह, सुजीत साव, मिथिलेश रजक, मुमताज, खुर्शीद अनवर, अयूब अंसारी, विरेंद्र सिंह, रतन अग्रवाल, सैबुन खातून, आनंद विश्वकर्मा, रसीद अली, रामविलास सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें