अपर समाहर्ता ने की अधिकारियों के साथ बैठक
चित्र परिचय: 50- अधिकारियों के साथ बैठक करते अपर समाहर्ता गिरिडीह. राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह ने शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी विभागों से दो अक्तूबर से बीस नवंबर तक निष्पादित किये जाने वाले मामलों की सूची मांगी. अपर […]
चित्र परिचय: 50- अधिकारियों के साथ बैठक करते अपर समाहर्ता गिरिडीह. राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह ने शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी विभागों से दो अक्तूबर से बीस नवंबर तक निष्पादित किये जाने वाले मामलों की सूची मांगी. अपर समाहर्ता ने 21 नवंबर से छह दिसंबर तक निष्पादित होने वाले मामलों की सूची बनाकर रखने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता ने विभिन्न विभागों से अब तक निष्पादित मामले की समीक्षा भी की. कहा : लंबित मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में होगा. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस शशिरंजन, डुमरी एसडीओ पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद, डीएमओ उपेंद्र नारायण सिंह, एलडीएम अरविंद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा, सदर बीडीओ अशोक कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे. बॉक्स- आधार कार्ड को ले प्रखंड में लगा कैंप सदर बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि आधार कार्ड के लिए सदर प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाया गया है. आधार कार्ड से वंचित मनरेगा मजदूर कैंप में जाकर आधार कार्ड बना सकते हैं.