दूसरे दिन भी जारी रहा ओशो ध्यान साधना शिविर

गिरिडीह. सिद्धि विनायक हॉल सिरसिया में शनिवार को दूसरे दिन भी ओशो ध्यान साधना शिविर जारी रहा. इस दौरान नृत्य, भजन-कीर्तन व प्रवचन का दौर चला. शिविर का संचालन हिमाचल प्रदेश से आये ध्यान आशा व स्वामी अंतरजगदीश कर रहे हैं. साधकों ने ऋजुबालिका मंदिर, केवल्य स्थल का भी दौरा किया. शिविर स्थल पर साहित्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 9:02 PM

गिरिडीह. सिद्धि विनायक हॉल सिरसिया में शनिवार को दूसरे दिन भी ओशो ध्यान साधना शिविर जारी रहा. इस दौरान नृत्य, भजन-कीर्तन व प्रवचन का दौर चला. शिविर का संचालन हिमाचल प्रदेश से आये ध्यान आशा व स्वामी अंतरजगदीश कर रहे हैं. साधकों ने ऋजुबालिका मंदिर, केवल्य स्थल का भी दौरा किया. शिविर स्थल पर साहित्य प्रदर्शनी भी लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version