श्री रानी सती दादी जी का मंगल पाठ शुरू

चित्र परिचय: 51- मंगल पाठ करती भक्तजन, 52- दादी जी का मंदिर गिरिडीह. कुटिया रोड स्थित श्री रानी सती जी मंदिर में श्री रानी सती दादी जी का मंगल पाठ व मंंगसीर बद्री नवमी महोत्सव शनिवार से शुरू हो गया. इस दौरान श्री दादी जी का भव्य शृंगार किया गया. पहले दिन काफी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 PM

चित्र परिचय: 51- मंगल पाठ करती भक्तजन, 52- दादी जी का मंदिर गिरिडीह. कुटिया रोड स्थित श्री रानी सती जी मंदिर में श्री रानी सती दादी जी का मंगल पाठ व मंंगसीर बद्री नवमी महोत्सव शनिवार से शुरू हो गया. इस दौरान श्री दादी जी का भव्य शृंगार किया गया. पहले दिन काफी संख्या में महिलाएं व बालिकाओं ने मंगल पाठ किया. कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान मेहंदी उत्सव का आयोजन हुआ. महुआ चैनल धनबाद के कलाकार पिंटू व विवेक अग्रवाल ने भजन-संकीर्तन प्रस्तुत किया. श्री रानी सती जी सेवा समिति के दीपक झुनझुनवाला, मुकेश जालान, राकेश मोदी, दिनेश खेतान, राजेश जालान, किशन अग्रवाल, रोहित रूंगटा, सोनू केडिया आदि ने बताया कि रविवार को प्रात: साढ़े पांच से विशेष मंगला आरती का आयोजन किया जायेगा. सुबह छह बजे से ग्यारह बजे तक दादी जी की पूजा व जात का आयोजन होगा. कोलकाता से आयी धर्मेंद्र केजरीवाल एंड पार्टी ने दोपहर एक बजे से मंगल पाठ का आयोजन करेगा. इस दौरान श्री दादी को छप्पन भोग चढ़ाया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है. काफी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version