आजसू की बैठक में गंठबंधन पर चर्चा
चित्र परिचय-49. बैठक करते आजसू नेता-कार्यकर्तागांडेय. शनिवार को आजसू की एक बैठक अहिल्यापुर में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी जितेंद्र सिंह ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय सचिव कैलाश वर्मा ने कहा कि राज्य में स्थायी सरकार व विकास के लिए ही भाजपा व आजसू का गंठबंधन हुआ है. कार्यकर्ताओं […]
चित्र परिचय-49. बैठक करते आजसू नेता-कार्यकर्तागांडेय. शनिवार को आजसू की एक बैठक अहिल्यापुर में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी जितेंद्र सिंह ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय सचिव कैलाश वर्मा ने कहा कि राज्य में स्थायी सरकार व विकास के लिए ही भाजपा व आजसू का गंठबंधन हुआ है. कार्यकर्ताओं से केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अमल करने की अपील की और गांडेय विस में गंठबंधन के तहत उतारे गये उम्मीदवार के साथ काम करने को कहा. कहा : राज्य में भाजपा व आजसू गंठबंधन नया इतिहास कायम करेगा. मौके पर मुख्य रूप से डा शंभु वर्मा, संतोष वर्मा, सुनील रवानी, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, बबलू तुरी समेत कई मौजूद थे.