झाविमो की बैठक में वार्ड व बूथ समिति की मजबूती पर चर्चा

चित्र परिचय: 2. बैठक में शामिल झाविमो के नेतागिरिडीह. झाविमो की बैठक रविवार को नगर अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. जीडी धर्मशाला में आयोजित बैठक में वार्ड और बूथ समिति की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में 25 नवंबर से पहले सभी वार्ड समिति की बैठक संपन्न करा लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

चित्र परिचय: 2. बैठक में शामिल झाविमो के नेतागिरिडीह. झाविमो की बैठक रविवार को नगर अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. जीडी धर्मशाला में आयोजित बैठक में वार्ड और बूथ समिति की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में 25 नवंबर से पहले सभी वार्ड समिति की बैठक संपन्न करा लेने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी वार्ड के लिए प्रभारियों का मनोनयन भी किया गया है. बैठक को नगर प्रभारी अशोक डंगैच, प्रो एचएन देव, पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, चुन्नूकांत, कुसुम सिन्हा, तनुजा सिन्हा, वंदना सिन्हा, राजेश जायसवाल, प्रो छोटू साव, मुकेश पांडेय, महेश राम, सुमन सिन्हा ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक देंगे. मौके पर अरुण जालान, संजय दास, पप्पू आलम, नासीर, नरेंद्र, पंकज गुप्ता, योगेश मिश्रा, मंटू, उत्तम, उमेश कुमार, साजिद, जनार्दन राय, मो मेराज, मो एहसान, मोहन गहलोत, अजय कुमार, पंकज कुमार जैन, अनुज कुमार, इरशाद अंसारी, शेखर जायसवाल, नितेश सिन्हा, मो अजहर, विकास कुमार, सोनू राज आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version