कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरफराज अहमद ने किया क्षेत्र दौरा

गांडेय. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरफराज अहमद ने रविवार को गांडेय विस क्षेत्र के गांडेय, बुधुडीह, सुजना, जामजोरी, पंडरिया, रसनजोरी, लक्षुडीह, हरला, पहरीडीह, फुलझरिया, गजकुंडा, करमई सलैया आदि गांवों दौरा किया. इस क्रम में कई गांवों में कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी डॉ. अहमद का स्वागत किया. मौके पर डॉ. अहमद ने कहा कि अपने कार्यकाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

गांडेय. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरफराज अहमद ने रविवार को गांडेय विस क्षेत्र के गांडेय, बुधुडीह, सुजना, जामजोरी, पंडरिया, रसनजोरी, लक्षुडीह, हरला, पहरीडीह, फुलझरिया, गजकुंडा, करमई सलैया आदि गांवों दौरा किया. इस क्रम में कई गांवों में कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी डॉ. अहमद का स्वागत किया. मौके पर डॉ. अहमद ने कहा कि अपने कार्यकाल में विकास के जो भी कार्य किये वे जनहित के लिए थे. मैंने हमेशा विकास की राजनीति की है. मौके पर पार्टी नेता मो. अकबर, प्रमोद राम, मो. असगर, कौशल पंडित आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version