झारखंड-बिहार की सीमा पर सघन छापेमारी
भेलवाघाटी. रविवार को झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में थाना प्रभारी रामलाल उरांव व सीआरपीएफ डी/7 के असिस्टेंट कमांडेंट जैकी कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की बैठक व चुनाव को बाधित करने संबंधी गतिविधि की […]
भेलवाघाटी. रविवार को झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में थाना प्रभारी रामलाल उरांव व सीआरपीएफ डी/7 के असिस्टेंट कमांडेंट जैकी कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की बैठक व चुनाव को बाधित करने संबंधी गतिविधि की सूचना थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने सीमावर्ती इलाके के मड़वा, राजा डुमर, गोसवारा, बरमोरिया, पंदना, हाथीकोल, घरवाना, गुडुरबाद आदि गावों में संयुक्त छापेमारी की. हालांकि, छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.