विकास कार्यों को धरातल पर उतारा : जगरनाथ

झामुमो डुमरी प्रखंड कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजितचित्र परिचय: 31- पार्टी में शामिल होने वालों को माला पहना कर स्वागत करते विधायक जगरनाथ महतो डुमरी. झामुमो डुमरी प्रखंड कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को करिहारीटांड़ में संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो व संचालन कैलाश चौधरी ने किया. मौके पर डुमरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:02 PM

झामुमो डुमरी प्रखंड कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजितचित्र परिचय: 31- पार्टी में शामिल होने वालों को माला पहना कर स्वागत करते विधायक जगरनाथ महतो डुमरी. झामुमो डुमरी प्रखंड कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को करिहारीटांड़ में संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो व संचालन कैलाश चौधरी ने किया. मौके पर डुमरी के पार्टी प्रत्याशी सह विधायक जगरनाथ महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि मैंने अपने विधायक काल में डुमरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम किया है. विकास के मामले में जो काम आजादी के पांच दशक में नहीं हुआ था, उससे ज्यादा काम मंैने अपने विधायक काल में किया हूं. सड़क, शिक्षा, पेयजल सहित बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया. कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर जनता से झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील करें. मौके पर अशोक कुमार शर्मा, पूरन राय, देवानंद यादव, बालेश्वर ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, किशुन पांडेय, भुनेश्वर महतो, कामेश्वर सिंह, श्यामलाल वर्मा, विजय मिश्रा, टहल वर्मा, बैजनाथ महतो आदि ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. विधायक ने झामुमो में शामिल होने वालों को माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर जिप सदस्य भोला सिंह, गौरीशंकर महतो, यदू महतो, राजकुमार पांडेय, बरकत अली, डेगनारायण महतो, संजय मेहता, संजय वर्मा, पप्पू सेठ, प्रवीण भदानी, उमा शंकर राय, मृत्युंजय जायसवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version