अल्टो-टैंकर में टक्कर, दंपति घायल
चित्र परिचय: 30 – क्षतिग्रस्त ऑल्टो कार इसरी बाजार. डुमरी-इसरी बाइपास सड़क पर बेसिक स्कूल के समीप रविवार को एक ऑल्टो कार और टैंकर के बीच टक्कर में एक दंपति घायल हो गये. बताया जाता है कि धनबाद से हजारीबाग जा रही कार (जेएच 0एन 8268) बेसिक स्कूल के पास एक टैंकर से टकरा गयी. […]
चित्र परिचय: 30 – क्षतिग्रस्त ऑल्टो कार इसरी बाजार. डुमरी-इसरी बाइपास सड़क पर बेसिक स्कूल के समीप रविवार को एक ऑल्टो कार और टैंकर के बीच टक्कर में एक दंपति घायल हो गये. बताया जाता है कि धनबाद से हजारीबाग जा रही कार (जेएच 0एन 8268) बेसिक स्कूल के पास एक टैंकर से टकरा गयी. इस हादसे में कार में सवार इम्तियाज अहमद व उनकी पत्नी तनमुन आरा घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया. दुर्घटना के बाद चालक टैंकर लेकर फरार हो गया. डुमरी पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.