झामुमो की बैठक में विस चुनाव पर चर्चा
हजारीबाग रोड. सरिया स्थित जैन धर्मशाला में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक हुई़ इसकी अध्यक्षता कृष्ण मुरारी पांडेय ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल यादव उपस्थित थे़ बैठक में विस चुनाव पर चर्चा की गयी. श्री यादव ने कहा कि पूरे राज्य में झामुमो की लहर है़ झामुमो […]
हजारीबाग रोड. सरिया स्थित जैन धर्मशाला में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक हुई़ इसकी अध्यक्षता कृष्ण मुरारी पांडेय ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल यादव उपस्थित थे़ बैठक में विस चुनाव पर चर्चा की गयी. श्री यादव ने कहा कि पूरे राज्य में झामुमो की लहर है़ झामुमो ने 14 माह के कार्यकाल में पूरे झारखंड का विकास कर साबित कर दिया है कि जनता का असली हितैषी झामुमो ही है़ भाजपा समेत अन्य दलों ने लुटने का काम किया है़ मौके पर राजकिशोर यादव, मोती मंडल, रामसेवक यादव, दीपक मंडल आदि मौजूद थे.