दहेज प्रताड़ना का आरोप
हजारीबाग रोड. दहेज की मांग को लेकर मारपीट व प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए एक विवाहिता ने सरिया थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है़ इस संबंध सरिया थाना प्रभारी अतीन कुमार ने कहा कि अभी तक कोई आवदेन थाना में नहीं दिया गया है़ क्या है मामला : आवेदन […]
हजारीबाग रोड. दहेज की मांग को लेकर मारपीट व प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए एक विवाहिता ने सरिया थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है़ इस संबंध सरिया थाना प्रभारी अतीन कुमार ने कहा कि अभी तक कोई आवदेन थाना में नहीं दिया गया है़ क्या है मामला : आवेदन के अनुसार कबडि़या टोला निवासी सुखदेव पंडित की पुत्री सुनीता का विवाह दस वर्ष पहले सरिया राय तालाब रोड निवासी कोलेश्वर पंडित से हुआ था. विवाह के तत्काल बाद से ही सास जीवनी मसोमात व पति मारपीट व प्रताडि़त करते रहे हैं.इसकी सूचना पीडि़ता ने अपने माता-पिता व मुखिया को भी दी है़ उन्होंने आरोपितों को समझाया भी, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ़ हमेशा की तरह आठ नवंबर की रात को भी वे मारपीट करने लगे तथा शरीर पर केरोसिन तेल डाल दिया़ पीडि़ता किसी तरह अपनी जान बचाकर सरिया स्टेशन आ गयी और किसी ट्रेन से लखनऊ पहुंच गयी़ किसी तरह पीडि़ता ने पिता को फोन से खबर की.पिता ने उसे लखनऊ से वापस लाया़ इसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है.