साक्षरता प्रेरकों ने खोला जन-धन योजना का खाता
गिरिडीह. सदर प्रखंड के साक्षरता प्रेरक प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाता खोलने में जुटे हुए हैं. अब तक साक्षरता प्रेरकों ने सदर प्रखंड के पुरनानगर, सिहोडीह, चैताडीह, सिरसिया, सिकदारडीह, गादी श्रीरामपुर में तीन हजार से अधिक खाता खोला है. इस संबंध में प्रखंड साक्षरता सचिव सीताराम रविदास ने इस अभियान में मो असलम अंसारी, बजरंग […]
गिरिडीह. सदर प्रखंड के साक्षरता प्रेरक प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाता खोलने में जुटे हुए हैं. अब तक साक्षरता प्रेरकों ने सदर प्रखंड के पुरनानगर, सिहोडीह, चैताडीह, सिरसिया, सिकदारडीह, गादी श्रीरामपुर में तीन हजार से अधिक खाता खोला है. इस संबंध में प्रखंड साक्षरता सचिव सीताराम रविदास ने इस अभियान में मो असलम अंसारी, बजरंग तिवारी, बेंजामिन मुर्मू, मुजफ्फर इमाम की भूमिका की सराहना की है. उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में दस हजार खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है.