समस्यामुक्त धनवार को एकजुट हों : राजकुमार
चित्र परिचय: 12- सभा को संबोधित करते माले प्रत्याशी राजकुमार यादव राजधनवार. नामांकन के बाद माले की एक जनसभा धनवार सर्कस मैदान में रामेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने समस्या मुक्त धनवार निर्माण के लिए लोगों से एकजुटता की अपील की. कहा : अब तक इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने […]
चित्र परिचय: 12- सभा को संबोधित करते माले प्रत्याशी राजकुमार यादव राजधनवार. नामांकन के बाद माले की एक जनसभा धनवार सर्कस मैदान में रामेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने समस्या मुक्त धनवार निर्माण के लिए लोगों से एकजुटता की अपील की. कहा : अब तक इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जनता को सिर्फ धोखा दिया है. आजादी के 67 वर्षों बाद भी धनवार, गावां व तिसरी के लोग बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. महंगाई, भ्रष्टाचार और काला धन को मुद्दा बना कर सत्तासीन हुई मोदी सरकार के लोगों के भले ही अच्छे दिन आ गये हैं, लेकिन आम जनता ठगी महसूस कर रही है. धनवार में भाजपा पुन: बॉरो प्लेयर उतार कर चुनाव लड़ रही है. कहा : लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद जनता ने भाजपा को काफी पीछे धकेला है. इस स्थिति से भयभीत भाजपा को अपने स्थानीय नेताओं पर विश्वास नहीं रहा. गोलबंदी का आह्वान : बाबूलाल मरांडी ने भी मुख्यमंत्री सहित 10 वर्षों तक सांसद रह कर क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया. श्री यादव ने लोगों से मान-सम्मान अधिकार और क्षेत्र के समुचित विकास के लिए माले के पक्ष में गोलबंद होने का आह्वान किया. सभा को माले नेता तथा जिप सदस्य विनय संथालिया, रामेश्वर चौधरी, कयूम अंसारी, मनोज भक्त आदि ने भी संबोधित किया. सभा में सैकड़ों माले कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.