झारखंड में नमो की लहर नहीं: सालखन
चित्र परिचय-8 संबोधित करते वक्तागांडेय. झारखंड के इतिहास में अब तक की सरकारों से बेहतर हेमंत सोरेन की 14 महीनों की सरकार रही है. राज्य में नमो की कोई हवा या लहर नहीं. उक्त बातें झामुमो के पूर्व विधायक पार्टी प्रत्याशी सालखन सोरेन ने कही. वे सोमवार को प्रखंड की फुलची पंचायत के जोधपुर गांव […]
चित्र परिचय-8 संबोधित करते वक्तागांडेय. झारखंड के इतिहास में अब तक की सरकारों से बेहतर हेमंत सोरेन की 14 महीनों की सरकार रही है. राज्य में नमो की कोई हवा या लहर नहीं. उक्त बातें झामुमो के पूर्व विधायक पार्टी प्रत्याशी सालखन सोरेन ने कही. वे सोमवार को प्रखंड की फुलची पंचायत के जोधपुर गांव में पार्टी की बैठक में बोल रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हुए क्षेत्र के विकास को जनता देख रही है. मौके पर जिप सदस्य हीरालाल मुर्मू तथा रिजवानुल होदा ने विकास के लिए झामुमो का साथ देने की अपील की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान हांसदा ने की व संचालन सचिव भैरो वर्मा ने किया. बैठक में तीन पंचायत क्रमश: फुलची, पंडरी व चंपापुर के बूथ व पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं के अलावा हींगामुनि मुर्मू, महालाल सोरेन, धु्रव देव पंडित, मुखिया नंदलाल मुर्मू, शंभु वर्मा, गोपिन मुर्मू, राजकुमार मंडल, शक्ति चौधरी, चांदमल मरांडी, हरे मुरारी पांडेय, मोहन मरांडी, हीरा लाल टुडू समेत कई मौजूद थे.