विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
देवरी. सोमवार को बीआरसी भवन में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई. इसकी अगुआई बीइइओ वासुदेव राय ने की. प्रदर्शनी में कस्तूरबा विद्यालय, जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो, बेरिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सांखो उच्च विद्यालय, चितरोकुरहा उत्क्रमित उच्च विद्यालय व इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय मानिकबाद के छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये. प्रदर्शनी में कस्तूरबा […]
देवरी. सोमवार को बीआरसी भवन में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई. इसकी अगुआई बीइइओ वासुदेव राय ने की. प्रदर्शनी में कस्तूरबा विद्यालय, जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो, बेरिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सांखो उच्च विद्यालय, चितरोकुरहा उत्क्रमित उच्च विद्यालय व इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय मानिकबाद के छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये. प्रदर्शनी में कस्तूरबा विद्यालय की गायत्री कुमारी को प्रथम, जनार्दन सिंह उवि चतरो के कृष्णकांत कुमार को द्वितीय व चितरोकुरहा उत्क्रमित उच्च विद्यालय की ममता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. मौके पर श्यामाकांत प्रसाद, कमलाकांत पांडेय, जयशंकर पांडेय, राजीव रंजन, विनायक कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभायी. कार्यक्रम में द्वारिका लाल पंडित, प्रेम नारायण शर्मा, कुमारी अर्चना, अजय राय, श्यामाकांत मुर्मू, रामानंद चौधरी, विश्वनाथ सिंह, इरफान हुसैन आदि मौजूद थे.