भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में दौरा
गांडेय. गांडेय विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा के पक्ष में सोमवार को पार्टी नेता प्रवीण सिंह ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में दौरा किया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि देश भर में नमो की लहर है. विकास के नाम व काम के भरोसे केंद्र में स्थापित होने वाली भाजपा झारखंड […]
गांडेय. गांडेय विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा के पक्ष में सोमवार को पार्टी नेता प्रवीण सिंह ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में दौरा किया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि देश भर में नमो की लहर है. विकास के नाम व काम के भरोसे केंद्र में स्थापित होने वाली भाजपा झारखंड में भी सरकार बनायेगी. इस दौरान उन्होंने भदवा, पंडरिया, रसनजेारी, लक्षुडीह, कोलडीह, जामजोरी, बुधुडीह, गांडेय, महेशमुंडा, बड़कीटांड़ आदि गांवों का दौरा किया.