सीसीएल डीएवी में पुरस्कार वितरण समारोह

चित्र परिचय :19.गिरिडीह. गिरिडीह स्थित सीसीएल डीएवी में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल गिरिडीह के पर्सनल मैनेजर एसकेजी सहारे व विशिष्ट अतिथि के रूप में रॉटरी क्लब के अध्यक्ष अभिषेक छापरिया मौजूद थे. अतिथियों ने इस दौरान गायन, वादन, निबंध, वाद-विवाद, समूह परिचर्चा, चित्रकला, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 9:03 PM

चित्र परिचय :19.गिरिडीह. गिरिडीह स्थित सीसीएल डीएवी में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल गिरिडीह के पर्सनल मैनेजर एसकेजी सहारे व विशिष्ट अतिथि के रूप में रॉटरी क्लब के अध्यक्ष अभिषेक छापरिया मौजूद थे. अतिथियों ने इस दौरान गायन, वादन, निबंध, वाद-विवाद, समूह परिचर्चा, चित्रकला, भाषण, नुक्कड़ नाटक समेत अन्य प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य भैया अभिनय कुमार ने कहा कि सच्ची लगन व कठोर मेहनत के बल पर बच्चों ने जो सफलता हासिल की है, वह विद्यालय के लिए गरिमा की बात है.उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर जिन बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है उन्हीं को आज पुरस्कृत किया जा रहा है. कार्यक्रम में मोमिता बनर्जी, साग्निक मित्रा, श्रुति सिन्हा, इशू भूषण, उमंग जैन, प्रगति सिंह, भैया वेद विनायक, साकेत मौर्य, सपन बनर्जी, स्वर्णाली मंडल, रमिता सिंह, इशिका, नेहा समेत कई पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version