पारसनाथ स्टेशन परिसर में बीओआइ का एटीएम खुला
इसरी बाजार. पारसनाथ स्टेशन परिसर में सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन किया गया. बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम अरविंद कुमार व पारसनाथ स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक बी दूबे ने संयुक्त रूप से एटीएम का उद्घाटन किया. इसरी बाजार में बैंक का यह चौथा एटीएम है. मौके पर श्री कुमार ने कहा […]
इसरी बाजार. पारसनाथ स्टेशन परिसर में सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन किया गया. बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम अरविंद कुमार व पारसनाथ स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक बी दूबे ने संयुक्त रूप से एटीएम का उद्घाटन किया. इसरी बाजार में बैंक का यह चौथा एटीएम है. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि एटीएम के खुलने से जैन तीर्थ यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा. मौके पर बैंक के जोनल आइटी प्रबंधक विवेक सिंह, वरीय प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव, इसरी बाजार शाखा के प्रबंधक प्रमील कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक तीर्थंकर पटनायक व राजेश कुशवाहा, शंभू जायसवाल समेत कई लोग मौजूद थे.