लापता बच्चा मिला, परिजनों में खुशी
सरिया. बड़की सरिया पश्चिमी पंचायत के बलीडीह गांव से लापता दो बच्चे मंगलवार को अपने घर लौट आये. बच्चों के आने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी. सुमित्रा देवी मंगलवार को दोनों बच्चों को लेकर सरिया थाना पहुंची और मामले की जानकारी दी. बताया जाता है कि छोटी लाल साव तथा पिंटू कुमार […]
सरिया. बड़की सरिया पश्चिमी पंचायत के बलीडीह गांव से लापता दो बच्चे मंगलवार को अपने घर लौट आये. बच्चों के आने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी. सुमित्रा देवी मंगलवार को दोनों बच्चों को लेकर सरिया थाना पहुंची और मामले की जानकारी दी. बताया जाता है कि छोटी लाल साव तथा पिंटू कुमार कई दिन से लापता थे़ इस बाबत सरिया थाना में कांड 346/14 के तहत मामला भी दर्ज कराया गया था़