विनोद कुमार सिंह ने किया कई गांवों का दौरा
बगोदर. बगोदर विस के भाकपा माले प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को कुदर, बिंद, कारी टोगरी, मसोधा, धरगुल्ली आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाकपा माले के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि कॉमरेड महेंद्र सिंह की तरह वे कभी भी जनता […]
बगोदर. बगोदर विस के भाकपा माले प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को कुदर, बिंद, कारी टोगरी, मसोधा, धरगुल्ली आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाकपा माले के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि कॉमरेड महेंद्र सिंह की तरह वे कभी भी जनता को दगा नहीं दे सकते हैं. मौके पर पवन महतो, रामजी मंडल, बढ़न मंडल आदि उपस्थित थे़ साथ ही खुबलाल महतो, पूनम महतो, पवन महतो के नेतृत्व में माहुरी, मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में अलगडीहा, संदीप जायसवाल के नेतृत्व में कांदू टोला तथा सरिया रोड में जनसंपर्क अभियान चलाया गया़