मजदूर संगठन समिति की बैठक
मधुबन. मजदूर संगठन समिति की बैठक मंगलवार को मधुबन शाखा के प्रांगण में हुई. केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.बैठक में जयनगर नाला में फैलाये जा रहे गंदगी पर विस्तार से चर्चा हुई. तलेटी तीर्थ कोरिया के प्रबंधक दीपक भाई मेपानी ने कहा कि उनकी संस्था की ओर […]
मधुबन. मजदूर संगठन समिति की बैठक मंगलवार को मधुबन शाखा के प्रांगण में हुई. केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.बैठक में जयनगर नाला में फैलाये जा रहे गंदगी पर विस्तार से चर्चा हुई. तलेटी तीर्थ कोरिया के प्रबंधक दीपक भाई मेपानी ने कहा कि उनकी संस्था की ओर से जो गंदगी नदी में बहायी जा रही है उसको लेकर समुचित व्यवस्था की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता अजीत राय ने की. मौके पर द्वारिका राय, थानु महतो, नारायण महतो, सूरज तुरी, पचिया देवी, सोहन महतो, ठाकुर सिंह, मणी सिंह, परशुराम महतो, सुगनी देवी, पारो महतो, कैलाश महतो, कोकिल महतो आदि मौजूद थे.