अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने की मांग
देवरी. चहाल पंचायत के दुलौरी गांव के किसान मित्र अब्दुल अंसारी ने अनुदानित दर पर किसानों को गेहूं, चना, तीसी, सरसों, मटर आदि का बीज उपलब्ध करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसानों को रबी फसल का बीज नहीं मिल पाया है. इस कारण किसानों को खुले बाजार में ऊंची कीमत […]
देवरी. चहाल पंचायत के दुलौरी गांव के किसान मित्र अब्दुल अंसारी ने अनुदानित दर पर किसानों को गेहूं, चना, तीसी, सरसों, मटर आदि का बीज उपलब्ध करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसानों को रबी फसल का बीज नहीं मिल पाया है. इस कारण किसानों को खुले बाजार में ऊंची कीमत पर बीजों की खरीदारी करनी पड़ रही है. किसान गुलाम नबी अंसारी, मो रज्जाक अंसारी, मो उल्फत अंसारी, अनवर अंसारी आदि ने भी बीज उपलब्ध करवाने की मांग की है.