कट्टा व कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

चित्र परिचय: 43- पत्रकारों से बातचीत करती पुलिस जगरनाथ महतो के भाई की हत्या मामले में जेल जा चुका हैडमरी. निमियाघाट पुलिस ने बुधवार को खांखी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक मोबाइल फोन व बाइक जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 9:03 PM

चित्र परिचय: 43- पत्रकारों से बातचीत करती पुलिस जगरनाथ महतो के भाई की हत्या मामले में जेल जा चुका हैडमरी. निमियाघाट पुलिस ने बुधवार को खांखी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक मोबाइल फोन व बाइक जब्त की है. एक अन्य अपराधी मौके से भागने में सफल रहा. फुसरो के एक मछली व्यापारी को खांखी जंगल में लूटने की नियत से दोनों अपराधी निकले थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधियों की मंशा कामयाब नहीं हो सकी. गिरफ्तार अपराधी डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो के भाई गणेश महतो की हत्या के मामले में 15 दिन पहले जेल से रिहा हुआ था. वाहन चेकिंग में पकड़ाया : बताया जाता है कि निमियाघाट पुलिस खांखी के समीप बैरियर में वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान डुमरी की ओर आ रही एक बाइक (जेएच 09एल 2838) को बैरियर पर रोका. चेकिंग के दौरान बाइक सवार चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के घटियारी निवासी राजेंद्र महतो के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा और उसका बाइक व मोबाइल फोन जब्त कर लिया. इस दौरान राजेंद्र का एक साथी बेलियाटांड निवासी अशोक महतो फरार हो गया. निमियाघाट थाना प्रभारी रुखसार अहमद ने बताया कि दोनों अपराधी खांखी जंगल में फुसरो के एक मछली व्यापारी को लूटने के लिए आ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version