हजारीबाद में मना विश्व शौचालय दिवस
गिरिडीह. बुधवार को फुलची पंचायत के हजारीबाद में विश्व शौचालय दिवस मनाया गया. मुखिया प्रसादी कोल्ह के नेतृत्व में आयोजित विश्व शौचालय दिवस के मौके पर कनीय अभियंता ने ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग करने, क्षेत्र को स्वच्छ रखने आदि पर विस्तार से जानकारी दी. मौके पर प्रखंड समन्वयक मुन्ना गोप, संकुल समन्वयक डीलचंद कुमार, […]
गिरिडीह. बुधवार को फुलची पंचायत के हजारीबाद में विश्व शौचालय दिवस मनाया गया. मुखिया प्रसादी कोल्ह के नेतृत्व में आयोजित विश्व शौचालय दिवस के मौके पर कनीय अभियंता ने ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग करने, क्षेत्र को स्वच्छ रखने आदि पर विस्तार से जानकारी दी. मौके पर प्रखंड समन्वयक मुन्ना गोप, संकुल समन्वयक डीलचंद कुमार, रीना कुमारी, पंसस साहेबराम टुडू, एनजीओ पिं्रस आर्ट के मुकेश कुमार, रोजगार सेवक जावेद अख्तर, वार्ड सदस्य राजकुमार राणा, सुंदरी देवी, सुकरमुनी देवी आदि मौजूद थी.