खेलकूद प्रतियोगिता में बीएनएस डीएवी ओवर ऑल चैंपियन

गिरिडीह. बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने डीएवी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के जोनल स्तर पर नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है. रांची स्थित खेल गांव स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बीएनएस डीएवी के छात्रों ने एथलेटिक्स वर्ग में दबदबा कायम करते हुए सभी स्वर्ण अपने नाम किया. स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 9:03 PM

गिरिडीह. बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने डीएवी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के जोनल स्तर पर नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है. रांची स्थित खेल गांव स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बीएनएस डीएवी के छात्रों ने एथलेटिक्स वर्ग में दबदबा कायम करते हुए सभी स्वर्ण अपने नाम किया. स्कूल के अजय कुमार यादव ने 800 मीटर,15 सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया. अजय को को बेस्ट एथलेटिक्स का पुरस्कार भी प्रदान किया गया. साथ ही अमित कुमार को 100 मी. एवं 400 मी. व 4+400 मी. में स्वर्ण पदक मिला. डिस्कस थ्रो में भी स्कूल के मुकेश कुमार को स्वर्ण पदक, 4+400 मीटर में अंकित कुमार राय ने भी स्वर्ण पदक व शशि कांत ने 200 मी. में कास्य पदक हासिल किया. इसी तरह शॉर्टफुट थ्रो में रितिका ने कास्य पदक प्राप्त किया. विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में बेहतर प्रदर्शन को ले बीएनएस डीएवी गिरिडीह को ओवर ऑल चैंपियन घोषित किया गया. इधर विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार ने जोरदार स्वागत किया और बधाई दी. प्राचार्य पी. हाजरा ने सभी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय स्तर से भी पुरस्कृत किया. इस दौरान शारीरिक शिक्षक एसके पटनायक, बीके सिंह व डीपी सिंह का भी आभार प्रकट किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि अब सभी विजयी छात्र छात्राएं 2-3 दिसंबर को आहूत नेशनल लेबल की प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर जायेंगे. मौके पर योगेश शर्मा समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version