सर्च ऑपरेशन में मिला ढाई किलो का केन बम

पुलिस व मतदानकर्मियों को निशाना बनाने की थी तैयारी चित्र परिचय : 35. केन बम के साथ पुलिस बलडुमरी. गिरिडीह और बोकारो जिला पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ गुरुवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र के घुटवाली-सियारी पथ पर सर्च अभियान चला कर ढाई किलो का एक केन बम व तार बरामद किया. बम को बोरवा पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:03 PM

पुलिस व मतदानकर्मियों को निशाना बनाने की थी तैयारी चित्र परिचय : 35. केन बम के साथ पुलिस बलडुमरी. गिरिडीह और बोकारो जिला पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ गुरुवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र के घुटवाली-सियारी पथ पर सर्च अभियान चला कर ढाई किलो का एक केन बम व तार बरामद किया. बम को बोरवा पानी के पास सीआरपीएफ के बम निरोधक टीम ने नष्ट कर दिया. अभियान का नेतृत्व बोकारो के एडिशनल एसपी राजेंद्र्र टोप्पो कर रहे थे. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने मतदान के दौरान पुलिस व मतदानकर्मियों को निशाना बनाने की नीयत से इस सड़क के कई स्थानों पर बम लगा रखा है. सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने खोजी कुत्ते के साथ क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. जेसीबी की सहायता से बोरवापानी के समीप सड़क की कुछ स्थानों पर खुदाई की. इस दौरान बोरवापानी के समीप झाड़ी में रखा ढाई किलो का केन बम व करीब 30 मीटर तार बरामद हुआ. अभियान में निमियाघाट थाना प्रभारी रूखसार अहमद व नावाडीह थाना प्रभारी विष्णु राउत सहित सीआरपीएफ के 26 बटालियन के इंस्पेक्टर जयपाल सिंह व जवान शामिल थे. एएसपी श्री टोप्पो ने बताया कि चुनाव के सफल संचालन के लिए पूर्व में भी सर्च अभियान चलाया गया है और आगे भी इस प्रकार का अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version