दो लाख का सब्जबाग दिखा 96 हजार ठगे

-एसबीआइ की मुख्य शाखा में रकम जमा करने पहुंचा था युवकगिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह निवासी बाबूजान अंसारी ने ठगी की शिकायत नगर थाना पुलिस से की है. बाबूजान का कहना है कि वह करबला रोड निवासी व्यवसायी सुखदेव राम के यहां काम करता है. गुरुवार को उसके मालिक ने 96 हजार रुपये बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:03 PM

-एसबीआइ की मुख्य शाखा में रकम जमा करने पहुंचा था युवकगिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह निवासी बाबूजान अंसारी ने ठगी की शिकायत नगर थाना पुलिस से की है. बाबूजान का कहना है कि वह करबला रोड निवासी व्यवसायी सुखदेव राम के यहां काम करता है. गुरुवार को उसके मालिक ने 96 हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए दिये थे. वह रकम जमा करने के लिये एसबीआइ की मुख्य शाखा गया और लाइन में लग गया. इसी दौरान एक युवक पहुंचा और कहा कि उसे दो लाख रुपये अपने खाता में जमा करना है. बाबूजान का कहना है कि दो लाख रुपये लेकर आये युवक ने बताया कि यह रकम उसने चोरी की है. इस बीच लाइन में खड़ा एक अन्य युवक भी आ गया और कहने लगा कि उक्त युवक से हमलोग दो लाख ले लेते हैं. बाबूजान का कहना है कि वह और दोनों युवक बैंक के बाहर आ गये. इस दौरान दो लाख रुपये लेकर आने की बात कह रहे युवक ने कहा कि उसे अभी 50 हजार की जरूरत है. उसने रूमाल में लपटा हुआ एक बंडल दिया और कहा की 50 हजार रुपये उसे दे दे, वह थोड़ी देर में आता है. बाबूजान का कहना है कि वह उसकी बातों में आ गया और अपने पास से 50 हजार रुपये उक्त युवक को दे दिया. पैसा लेने के बाद युवक ने रूमाल में लपटा दो लाख का बंडल उसे दे दिया. इस बीच साथ के युवक ने कहा कि दो लाख जमा कर दो, तब तक बचा हुआ 46 हजार हम रख लेते हैं. बाबूजान का कहना है कि वह दो लाख रुपये के बंडल को लेकर जब अंदर गया और बंडल को खोला तो उसमें रकम की जगह पर कागज के बंडल थे. वहीं बाहर खड़ा दोनों युवक लापता थे. नगर पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है. आवेदक को कहा गया है कि वह मालिक को बुलाकर थाना लाये. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई.

Next Article

Exit mobile version