फाइनल में पहुंचा एनएचएल
गिरिडीह. सदर प्रखंड के अंबाटांड़ गांव में आयोजित जिला स्तरीय सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में एनएचएल की टीम ने सेंट्रल पीट को 4-1 से पराजित कर दिया. एनएचएल के प्रशिक्षक सुरेश मंडल की देखरेख में कजरा मुर्मू, आनंद, सुरेश कोल, गौतम, विक्की, अशोक दास, अशोक कोल, बाबूचंद, विकास, आजाद अंसारी ने बेहतर प्रदर्शन […]
गिरिडीह. सदर प्रखंड के अंबाटांड़ गांव में आयोजित जिला स्तरीय सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में एनएचएल की टीम ने सेंट्रल पीट को 4-1 से पराजित कर दिया. एनएचएल के प्रशिक्षक सुरेश मंडल की देखरेख में कजरा मुर्मू, आनंद, सुरेश कोल, गौतम, विक्की, अशोक दास, अशोक कोल, बाबूचंद, विकास, आजाद अंसारी ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस जीत के साथ ही एनएचएल फाइनल में पहुंच चुका है.