माले के पक्ष में आगे आने की अपील

राजधनवार. धनवार के चुंजखो में कई अंजुमन के लोगों ने गुरुवार को सुभान अंसारी की अध्यक्षता में बैठक कर भाकपा माले के पक्ष में आगे आने की अपील की. बतौर मुख्य अतिथि क्यूम अंसारी ने कहा कि विधायक ने लोगों को सिर्फ झूठे सपने दिखाये. विकास राशि पर कमीशनखोरी व बिचौलियों का कब्जा रहा. यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:03 PM

राजधनवार. धनवार के चुंजखो में कई अंजुमन के लोगों ने गुरुवार को सुभान अंसारी की अध्यक्षता में बैठक कर भाकपा माले के पक्ष में आगे आने की अपील की. बतौर मुख्य अतिथि क्यूम अंसारी ने कहा कि विधायक ने लोगों को सिर्फ झूठे सपने दिखाये. विकास राशि पर कमीशनखोरी व बिचौलियों का कब्जा रहा. यही वजह है कि दूसरे दल से भी लोग माले में शामिल हो रहे हैं. भाजपा और झाविमो ने भी जनता के सुख-दु:ख में कभी साथ नहीं दिया. भाकपा माले जन सवालों पर लगातार संघर्ष करती रही है. विनय संथालिया ने कहा कि बगोदर विधायक ने विपक्ष में रहकर भी पूरे झारखंड में विकास का मॉडल पेश किया है. माले को मौका मिला तो जनसमस्याओं का निदान किया जायेगा. मौके पर मिस्टर अंसारी, शेखावत अंसारी, अब्बास अंसारी, नासीर अंसारी, कुद्दूस अंसारी, अयूब अंसारी, सजरूल अंसारी, अनवर अंसारी, मानो अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version