आदिवासी मिलन समारोह का आयोजन

इसरी बाजार. डुमरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित उतराखंड क्षेत्र के नौ पंचायतों का आदिवासी मिलन समारोह जरीडीह हटियाटांड़ में आयोजित किया गया. सम्मेलन में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. जरीडीह पंचायत के मुखिया मथुरा सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न समारोह में ससारखो, नागाबाद, जरीडीह, खुद्दीसार, बड़की बेरगी, बेरहा सुईयाडीह, परसाबेड़ा, अतकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 9:03 PM

इसरी बाजार. डुमरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित उतराखंड क्षेत्र के नौ पंचायतों का आदिवासी मिलन समारोह जरीडीह हटियाटांड़ में आयोजित किया गया. सम्मेलन में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. जरीडीह पंचायत के मुखिया मथुरा सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न समारोह में ससारखो, नागाबाद, जरीडीह, खुद्दीसार, बड़की बेरगी, बेरहा सुईयाडीह, परसाबेड़ा, अतकी व जीतकुंडी पंचायत के सैकड़ों आदिवासी महिला व पुरुष उपस्थित थे. जगरनाथ महतो ने कहा कि सुदूरवर्ती आदिवासी गांवों का विकास मेरी प्राथमिकता है. अपने कार्यकाल में मैंने इस क्षेत्र के विकास के लिए बहुत काम किया है. यदि जनता ने मुझे फिर से डुमरी की सेवा करने का मौका दिया तो मैं बचे हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करूंगा. समारोह को जिप सदस्य भोला सिंह, अतकी पंचायत के मुखिया ईश्वर हेंब्रम, जरीडीह पंचायत के मुखिया चांदमुनि देवी, ससारखो पंचायत के मुखिया कमलपति मंडल, बरकत अली, राजकुमार पांडेय, कैलाश चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर ईश्वर किस्कू, मोहन सोरेन, मंझली देवी, रानी टुड्डू, पंसस लालमणि सिंह , रतिलाल मुर्मू, छोटकी देवी, चरकू मांझी, सुरेंद्र महतो, अशोक बैठा, टोकन वर्मा, सीताराम सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version