नौ प्रत्याशियों ने किया परचा दाखिल

गिरिडीह : आसन्न विधानसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर शुक्रवार को नौ प्रत्याशियों ने अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष नामांकन दाखिल किया है. गिरिडीह में एसडीओ जुल्फीकार अली, गांडेय में डीएसओ रामचंद्र पासवान तथा धनवार में एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी निर्वाची पदाधिकारी हैं.... नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों का विवरण इस प्रकार है : विधानसभा प्रत्याशी का नामदल 28 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

गिरिडीह : आसन्न विधानसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर शुक्रवार को नौ प्रत्याशियों ने अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष नामांकन दाखिल किया है. गिरिडीह में एसडीओ जुल्फीकार अली, गांडेय में डीएसओ रामचंद्र पासवान तथा धनवार में एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी निर्वाची पदाधिकारी हैं.

नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों का विवरण इस प्रकार है : विधानसभा प्रत्याशी का नामदल 28 धनवार राजेश कुमार रामनिर्दलीय मो शफीक अंसारीनिर्दलीय बंधन रविदास निर्दलीय मुन्ना रविदास निर्दलीय चिंतामन पासवाननिर्दलीय नारायण रविदास निर्दलीय रामेश्वर प्रसाद यादवनिर्दलीय 31 गांडेय डा बरनवस हेंब्रम बसपा 32 गिरिडीह गोविंद कुमार यादव मासस बॉक्स- मुमताज ने किया एक और सेट में नामांकन 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र से झापा प्रत्याशी मुमताज अंसारी ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीएसओ रामचंद्र पासवान के समक्ष एक और सेट में शुक्रवार को नामांकन किया. विदित कि अंसारी ने 20 नवंबर को नामांकन किया था.