बीएलओ पर मनमानी का आरोप
गिरिडीह. बरवाडीह के मतदाता रवि कुमार डंगैच, जयनंदन यादव, संदीप कुमार, लखन दास, अविनाश केसरी आदि ने डीसी को ज्ञापन देकर बीएलओ पर मनमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 14 व 15 नवंबर को सभी बूथों पर बीएलओ को निर्वाचन कार्य में संलग्न किया गया था. मध्य विद्यालय आरक्षी केंद्र बूथ पर बीएलओ […]
गिरिडीह. बरवाडीह के मतदाता रवि कुमार डंगैच, जयनंदन यादव, संदीप कुमार, लखन दास, अविनाश केसरी आदि ने डीसी को ज्ञापन देकर बीएलओ पर मनमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 14 व 15 नवंबर को सभी बूथों पर बीएलओ को निर्वाचन कार्य में संलग्न किया गया था. मध्य विद्यालय आरक्षी केंद्र बूथ पर बीएलओ को नाम चढ़ाने के लिए फॉर्म संख्या आठ भर कर दिया गया था. पुन: 20 नवंबर को जब उनसे पूछताछ की गयी तो उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में जाकर फॉर्म जमा करना होगा. इससे उनलोगों को काफी परेशानी हो रही है. भुक्तभोगियों ने डीसी से मामले को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की है.