राजधनवार : नोमिनेशन के अंतिम दिन धनवार विस क्षेत्र के लिए सात निर्दलीय अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा भरा. इसके साथ ही इस विस क्षेत्र से अभ्यर्थियों की संख्या 19 पहुंच गयी.
शुक्रवार को नामांकन के अंतिम समय तीन बजे तक पहले एनआर कटा नामांकन प्रपत्र ले गये तीन प्रत्याशी लालो मुर्मू, महेंद्र साहू और अशोक पासवान नामांकन कराने नहीं पहुंचे.