छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
चित्र परिचय-1. जागरूकता रैली में शामिल छात्र-छात्राएं व शिक्षकगांडेय. राज्य संपोषित प्लस टू उवि गांडेय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली. उवि के प्रभारी प्राचार्य जेपी गुप्ता के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने गांडेय बाजार होते हुए मोहदा मोड़, गांधी नगर, मोहनडीह आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को […]
चित्र परिचय-1. जागरूकता रैली में शामिल छात्र-छात्राएं व शिक्षकगांडेय. राज्य संपोषित प्लस टू उवि गांडेय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली. उवि के प्रभारी प्राचार्य जेपी गुप्ता के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने गांडेय बाजार होते हुए मोहदा मोड़, गांधी नगर, मोहनडीह आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे. तख्तियों में ‘वोट करें-देश गढ़ें’, ‘पहले मतदान-फिर जलपान’ समेत कई नारे लिखे थे. मतदाता जागरूकता रैली को सफल बनाने में उवि गांडेय के शिक्षक मौलाना कमरुद्दीन, महेंद्र प्रसाद दांगी, मनीष कुमार, उमेश प्रसाद सिन्हा समेत कई का सराहनीय योगदान रहा.