सात ने किया परचा दाखिल
चित्र परिचय: 9- नामांकन परचा दाखिल करते झामुमो प्रत्याशी सालखन सोरेन, 10- नामांकन प्रपत्र दाखिल करतीं मासस प्रत्याशी मीना हांसदा सोरेन, 11- नामांकन प्रपत्र जमा करते बसपा प्रत्याशी गोविंद तुरी, 21- नामांकन प्रपत्र दाखिल करते जदयू प्रत्याशी अब्दुल मोबिन, 22- नामांकन परचा दाखिल करते झापिपा प्रत्याशी शिवा महतो गिरिडीह. आसन्न विधानसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर […]
चित्र परिचय: 9- नामांकन परचा दाखिल करते झामुमो प्रत्याशी सालखन सोरेन, 10- नामांकन प्रपत्र दाखिल करतीं मासस प्रत्याशी मीना हांसदा सोरेन, 11- नामांकन प्रपत्र जमा करते बसपा प्रत्याशी गोविंद तुरी, 21- नामांकन प्रपत्र दाखिल करते जदयू प्रत्याशी अब्दुल मोबिन, 22- नामांकन परचा दाखिल करते झापिपा प्रत्याशी शिवा महतो गिरिडीह. आसन्न विधानसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर शनिवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कुल सात प्रत्याशियों ने अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है. जिला जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 29 बगोदर विधानसभा क्षेत्र से दो, 30 जमुआ विधानसभा क्षेत्र से एक, 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र से दो, 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. 32 गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने शनिवार को नामांकन दाखिल नहीं किया है. नामांकन प्रपत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है. विधानसभा – प्रत्याशी – दल 29 बगोदर – श्यामसुंदर वर्मा – झारखंड क्रांतिकारी समाजवादी 29 बगोदर – छोटेलाल प्रसाद – झामुमो 30 जमुआ – गोविंद तुरी – बसपा 31 गांडेय – सालखन सोरेन – झामुमो 31 गांडेय – मीना हांसदा सोरेन – झामुमो 33 डुमरी – शिव महतो – झारखंड पिपुल्स पार्टी 33 डुमरी – अब्दुल मोबिन – जदयू