मनरेगा में राशि खत्म, डीसी ने भेजा पत्र

गिरिडीह. मनरेगा में राशि खत्म हो गयी है. डीसी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक ने मनरेगा आयुक्त को एक पत्र प्रेषित कर राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. इस बाबत डीडीसी दिनेश प्रसाद ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत परिक्रामी निधि के रूप में 50 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने की मांग की गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

गिरिडीह. मनरेगा में राशि खत्म हो गयी है. डीसी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक ने मनरेगा आयुक्त को एक पत्र प्रेषित कर राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. इस बाबत डीडीसी दिनेश प्रसाद ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत परिक्रामी निधि के रूप में 50 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने की मांग की गयी थी. इसके विरुद्ध मात्र 23.76 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी. इसके अलावा सरकार ने मांग के अनुरूप 20 करोड़ की राशि दी थी जो अब तक अप्राप्त है. डीडीसी ने कहा कि वर्तमान समय में गिरिडीह जिला में मनरेगा के तहत 2.30 करोड़ रुपये मजदूरी भुगतान बकाया है, जिसकी एमआइएस इंट्री कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि राशि के अभाव में योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. मनरेगा में कार्यान्वित योजनाओं में व्यय हेतु 2.30 करोड़ की राशि उपलब्ध करानी जरूरी है. उन्होंने कहा कि मनरेगा में मजदूरी भुगतान हेतु 172.75 लाख रुपये तथा सामग्री भुगतान हेतु 752.24 लाख रुपये सरकार के पास लंबित है. इस प्रकार मनरेगा में कुल 924.99 लाख रुपये लंबित पड़ा हुआ है. इस वजह से योजनाओं का क्रियान्वयन बंद हो गया है तथा दैनिक भुगतान का मामला बनता जा रहा है. डीडीसी ने मनरेगा आयुक्त से अविलंब 924.99 लाख की राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.