माले ने किया जनसंपर्क, बैठक कर बनायी रणनीति
गांडेय. भाकपा माले ने शनिवार को गांडेय विस क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान पार्टी ने सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार ने बेंगाबाद प्रखंड के शहरपुरा, महदैया, बरियारपुर, बारासोली व गिरिडीह प्रखंड के खावा रजक टोला में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. […]
गांडेय. भाकपा माले ने शनिवार को गांडेय विस क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान पार्टी ने सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार ने बेंगाबाद प्रखंड के शहरपुरा, महदैया, बरियारपुर, बारासोली व गिरिडीह प्रखंड के खावा रजक टोला में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर श्याम किशोर हांसदा, महताब अली मिर्जा, मनोज यादव, आफताब अंसारी, हबीब अंसारी, नारायण रजक, पुनीत, लालजीत, राजेंद्र रजक, नरेश साव, केदार तुरी आदि मौजूद थे.