सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा में शनिवार को हुई दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक थाना इलाके के करहारी निवासी बबलू सोरेन है. बताया जाता है कि बबलू बाइक से जा रहा था. बदडीहा के पास एक ऑटो से बाइक का हेंडल सट गया. इससे बबलू सड़क पर गिर पड़ा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा में शनिवार को हुई दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक थाना इलाके के करहारी निवासी बबलू सोरेन है. बताया जाता है कि बबलू बाइक से जा रहा था. बदडीहा के पास एक ऑटो से बाइक का हेंडल सट गया. इससे बबलू सड़क पर गिर पड़ा और घायल हो गया. बबलू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.