भाजपा समन्वय समिति की बैठक में चुनाव पर चर्चा
गावां. भाजपा समन्वय समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक शनिवार को माल्डा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित की गयी. मौके पर विधान सभा संयोजक सुखदेव पंडित मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में दो दिनों में सभी पंचायतों में समन्वय समिति का गठन कर लेने का निर्णय लिया गया. श्री पंडित ने कहा कि […]
गावां. भाजपा समन्वय समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक शनिवार को माल्डा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित की गयी. मौके पर विधान सभा संयोजक सुखदेव पंडित मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में दो दिनों में सभी पंचायतों में समन्वय समिति का गठन कर लेने का निर्णय लिया गया. श्री पंडित ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान तेज करे. भाजपा से ही क्षेत्र एवं राज्य का भला हो सकता है. बैठक के बाद समन्वय समिति के कार्यकर्ताओं ने गावां, नगवां, माल्डा आदि गांवों का भ्रमण किया. मौके पर सह संयोजक सुनील सिन्हा, रणविजय सिंह, दिलीप कुमार, मुकेश पांडेय, अविनाश कुमार, मथुरा पांडेय, सुभाष कुमार एवं राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.