झामुमो झारखंड की माटी की पार्टी : जगरनाथ
फोटो भी है सरिया से हजारीबाग रोड. शनिवार को झामुमो के द्वारा चुनावी सभा का आयोजन सरिया पावर सब स्टेशन मैदान में किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो व झामुमो प्रत्याशी छोटे लाल यादव उपस्थित थे़ विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि झामुमो झारखंड की पार्टी है़ हेमंत सोरेन […]
फोटो भी है सरिया से हजारीबाग रोड. शनिवार को झामुमो के द्वारा चुनावी सभा का आयोजन सरिया पावर सब स्टेशन मैदान में किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो व झामुमो प्रत्याशी छोटे लाल यादव उपस्थित थे़ विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि झामुमो झारखंड की पार्टी है़ हेमंत सोरेन की सरकार के कार्यकाल में झारखंड का विकास हुआ और भाजपा ने सर्वाधिक सत्ता में होने के बावजूद भी झारखंड को गर्त में धकेलने का काम किया़ छोटे लाल यादव ने कहा कि 25 साल में बगोदर माले ने लाल कार्ड व बीपीएल कार्ड के मामले में लोगों को गुमराह किया़ विपक्षी नेता नागेंद्र महतो विपक्ष की भूमिका में रहते हैं. शेष समय वह क्षेत्र से गायब रहते है़ं कार्यक्रम में लोगों की भीड़ देखी गयी़ कार्यक्र म से पूर्व सरिया बाजार में जुलूस भी निकाला गया़