शोषणमुक्त समाज की स्थापना उदेश्य : मीना

गिरिडीह. गांडेय विस क्षेत्र से मासस प्रत्याशी मीना हांसदा सोरेन ने कहा कि शोषणमुक्त समाज की स्थापना उनका उद्देश्य है. इसकी सार्थकता के लिए वह चुनावी दंगल में हैं. उन्होंने कहा कि महिला के सहयोग के बिना कोई भी बदलाव अधूरा है. आज की महिला अबला नहीं, सबला है. घर और परिवार से लेकर सत्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:02 PM

गिरिडीह. गांडेय विस क्षेत्र से मासस प्रत्याशी मीना हांसदा सोरेन ने कहा कि शोषणमुक्त समाज की स्थापना उनका उद्देश्य है. इसकी सार्थकता के लिए वह चुनावी दंगल में हैं. उन्होंने कहा कि महिला के सहयोग के बिना कोई भी बदलाव अधूरा है. आज की महिला अबला नहीं, सबला है. घर और परिवार से लेकर सत्ता तक महिला की भागीदारी जरूरी है ताकि नारी उत्पीड़न, महिला हिंसा, अत्याचार, शोषण, दमन व दहेज प्रथा समाप्त की जा सके. उन्होंने कहा कि गांडेय विस क्षेत्र का संपूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता है. कहा : उन्हें सभी वर्ग का समर्थन प्राप्त हो रहा है. मौके पर मनोहर ठाकुर, बिरसा हांसदा, सुनील बेसरा, बलेश्वर सोरेन, काको हांसदा, श्यामल टुडू, लखन दास आदि उपस्थित थे.